Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMassive Religious Procession in Naini Shri Panch Dashanami Akhada Enters City

श्रीपंच दशनाम आह्वान अखाड़े ने धूमधाम से किया नगर प्रवेश

Prayagraj News - नैनी के अरैल स्थित तपस्वी आश्रम से श्रीपंच दशनाम आह्वान अखाड़ा का नगर प्रवेश हुआ। स्वामी सत्यगिरी और महंत श्याम दास के नेतृत्व में संतों की भारी भीड़ ने रथ, घोड़े और कार के माध्यम से यात्रा की। संतों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 20 Nov 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी के अरैल स्थित तपस्वी आश्रम से बुधवार को श्रीपंच दशनाम आह्वान अखाड़े ने नगर प्रवेश किया। अखाड़ा के स्वामी सत्यगिरी और महंत श्याम दास की अगुवाई में भारी संख्या में संतों ने नगर प्रवेश किया। इस मौके पर आचार्य महामंडलेश्वर अरुणगिरि, स्वामी कैलाशानंद, पूनम गिरि समेत सेकड़ों की संख्या में संत एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।

नगर प्रवेश के लिए सर्वप्रथम सभी संत अरैल स्थित तपस्वी आश्रम में इकट्टा हुए। वहां पूजन के बाद सभी संत रथ, घोड़ा व कार से रवाना हुए। सबसे पहले श्री पंचदशनाम अखाड़े की सुनहरी और विशाल पताका को लेकर अनुयायी और संत आगे बढ़ रहे थे। उनके पीछे श्रीरमता पंच दशनाम आह्वान अखाड़ा दशावश्मेघ घाट काशी का बैनर लिए चल रहे थे। सभी संत ढोल नगाड़े की धुन में नाचते-गाते, हर-हर महादेव का जयकारा लगाते आगे बढ़ रहे थे। घोड़े पर नगाड़ा बजाते एवं नाचते हुए संत थे। नगर प्रवेश में शामिल सभी संत और रथ अरैल बांध रोड होते हुए, नए यमुना पुल के नीचे से पुराने पुल और वहां से यीशु दरबार रोड होते हुए खान चौराहा और वहां से मड़ौका स्थित श्री पंचदशनाम अखाड़ा आश्रम पहुंचकर यात्रा का समापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें