Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMassive Pilgrimage at Kumbh Mela Devotees Celebrate Poush Purnima with Generosity

अतिथि सेवा : शहर से संगम तक खूब चला भंडारा

Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में पौष पूर्णिमा के अवसर पर संगम में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ आई। शहरवासियों ने अतिथियों का स्वागत किया और भंडारे का आयोजन किया। बाबा सेवक कमेटी और अन्य लोगों ने श्रद्धालुओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 13 Jan 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ नगर। पौष पूर्णिमा पर सोमवार को संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए देश-दुनिया से लोग आए। इस मौके पर शहरवासियों ने भी दिल खोलकर अतिथियों का सत्कार किया। प्रथम स्नान पर्व पर शहर से संगम तक जगह-जगह भंडारा चला और चाय-नाश्ते का वितरण किया गया। बैरहना में बाबा सेवक कमेटी ने स्नान के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं को चाय और बिस्किट बांटे। वहीं बैरहना के ही संजय केशरी भी सुबह से अपने साथियों संग मिलकर संगम जाने वालों को नाश्ता कराने में जुटे रहे। बालसन चौराहे से संगम स्नान की ओर जा रहे श्रद्धालुओं को एक निजी कंपनी ने चाय नाश्ते का प्रबंध किया था।

दूसरी ओर पंजाब से आए राणा साहब ने अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को मोबाइल सेवा के जरिए चाय, पानी और नाश्ता बांटा। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह यहां प्रत्येक कुम्भ में आते हैं और खुल्दाबाद गुरुद्वारा में रहते हैं। पौष पूर्णिमा से ही श्रद्धालुओें के लिए लंगर की शुरुआत कर दी है। महाकुम्भ में आने वाला कोई भी श्रद्धालु भूखा नहीं रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें