Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजMassive MTS and Havaladar Recruitment Exam 2024 Begins with 17 93 Lakh Candidates Registered

एसएससी : पहले दिन 45871 ने छोड़ी एमटीएस परीक्षा

केंद्र सरकार के मंत्रालयों में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार भर्ती 2024 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। 17,93,680 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जो कि देशभर में 57,44,713 का...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 30 Sep 2024 09:21 PM
share Share

केंद्र सरकार के मंत्रालयों, कार्यालयों और विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में हवलदार भर्ती 2024 के लिए प्रथम चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। 14 नवंबर तक विभिन्न तिथियों में होने वाली परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में रिकॉर्ड 17,93,680 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं जो कि देशभर में पंजीकृत 57,44,713 अभ्यर्थियों का 31.22 प्रतिशत है। पहले दिन दोनों राज्यों में पंजीकृत 82793 अभ्यर्थियों में से आधे से अधिक 45871 (44.60 प्रतिशत) ने परीक्षा छोड़ दी। उत्तर प्रदेश में 56550 अभ्यर्थियों में से 24131 (42.67 फीसदी) जबकि बिहार में 26243 में से 12791 (48.74 प्रतिशत) अभ्यर्थी उपस्थित हुए। परीक्षा दोनों राज्यों के 19 शहरों में निर्धारित 102 केंद्रों पर तीन पालियों सुबह नौ से 10:30 बजे, 12:30 से दो बजे और चार से 5:30 बजे तक कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें