Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMassive Fire at Shahganj Electronic Market Due to Short Circuit

आधी रात को प्रयागराज के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में लगी भीषण आग

Prayagraj News - प्रयागराज के शाहगंज इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में आधी रात को शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग भारत स्पीकर नामक दुकान में लगी, जिससे सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 17 Jan 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शाहगंज स्थित इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में आधी रात को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ। आग इलेक्ट्रानिक मार्केट की थर्ड फ्लोर पर स्थित भारत स्पीकर नामक दुकान में लगी। करीब रात 12:00 बजे दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दुकानदार को दी। धुआं उठते ही व्यापारी और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। शटर खोलकर दुकान में रखे फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग की लपटें तेजी से बढ़ती रहीं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। एक घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। फायर ब्रिगेड की सतर्कता के चलते आग आसपास की अन्य दुकानों तक नहीं पहुंची, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें