नेत्र कुम्भ में पांच लाख लोगों के आंख की होगी जांच
प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान नेत्रकुम्भ का आयोजन किया जाएगा। इसमें 5 लाख लोगों के नेत्र परीक्षण, 2.5 लाख को नि:शुल्क चश्मा और 5 हजार लोगों के ऑपरेशन का लक्ष्य है। कार्यक्रम में 500 नेत्र विशेषज्ञ...
प्रयागराज। महाकुम्भ में आयोजित होने वाले नेत्रकुम्भ की रूपरेखा मंगलवार को नई दिल्ली में तय की गई। कार्यक्रम में आरएसएस, राजू भैय्या न्यास, भावराव देवरस न्यास, स्वामी विवेकानंद न्यास, हंस फाउंडेशन समेत 50 से अधिक संस्थाओं के 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सह कार्यवाह डॉ. गोपाल ने कहा कि नेत्र कुम्भ में पांच लाख लोगों के नेत्र परीक्षण, 2.50 लाख लोगों को नि:शुल्क चश्मा वितरण और पांच हजार लोगों के नेत्र ऑपरेशन का लख्य रखा गया है। नेत्र कुम्भ में 500 नेत्र विशेषज्ञ, 1000 टेक्निकल स्टॉफ, 500 स्वयंसेवकों की 50 दिनों के लिए तैनाती की जाएगी। नेत्र कुम्भ के संचालन में पूर्व आईजी केपी सिंह, महाप्रबंधक सत्य विजय, मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह पूर्व प्राचार्य मोतीलाल, राजेश प्रताप, विनय मिश्रा, विकास, संजय, राकेश, अजय, प्रयाग दत्त का सहयोग रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।