Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMassive Crowds Surge at Prayagraj Railway Station Ahead of Mahashivratri Special Trains Operational

3.60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं को रेलवे ने गंतव्य तक पहुंचाया

Prayagraj News - महाशिवरात्रि के नजदीक आते ही प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। रेलवे प्रशासन ने स्पेशल और रूटीन ट्रेनों का संचालन किया है। स्टेशन पर महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की हुई, जबकि कई यात्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 Feb 2025 10:41 AM
share Share
Follow Us on
3.60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं को रेलवे ने गंतव्य तक पहुंचाया

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के नजदीक आते ही संगमनगरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। रेलवे प्रशासन देशभर से तीर्थयात्रियों को प्रयागराज पहुंचाने के लिए लगातार स्पेशल और रूटीन ट्रेनों का संचालन कर रहा है। शनिवार की देर शाम तक 201 ट्रेनों का संचालन किया जा चुका था, लेकिन ट्रेनों में भीड़ इस कदर बढ़ गई कि यात्रियों को सफर के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्टेशन पर अफरा-तफरी, सुरक्षा बल मुस्तैद

प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई। शनिवार सुबह प्लेटफार्म नंबर 7-8 पर खड़ी एक स्पेशल ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की और हल्की झड़प की स्थिति बन गई। आरपीएफ की महिला विंग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया। इसी तरह अन्य ट्रेनों में भी सीट के लिए यात्रियों के बीच तीखी बहस देखी गई। कई यात्री शौचालय और इमरजेंसी खिड़कियों से भी कोच में प्रवेश करते नजर आए।

ट्रेनें बढ़ीं, फिर भी भीड़ बेकाबू

माघी पूर्णिमा के बाद से ही स्टेशन पर भीड़ बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को 309 और शनिवार की शाम तक 201 ट्रेनों का संचालन हुआ, जिसमें 89 स्पेशल और 112 रूटीन ट्रेनें शामिल थीं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अगर भीड़ इसी तरह बढ़ती रही, तो किसी भी समय इमरजेंसी प्लान लागू किया जा सकता है। शनिवार शाम तक प्रयागराज जंक्शन से 47, झूंसी से 12, और नैनी व छिवकी से 9-9 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा चुकी थीं।

महाकुंभ में अब तक रेलवे की व्यवस्थाएं

कुल ट्रेन आवाजाही: 14,000 ट्रेनें

यात्रियों का आवागमन: 3.60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु

ट्रेन कैटेगरी: 92% मेल-एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, पैसेंजर, मेमो ट्रेनें

राजधानी ट्रेनें: 472

वंदे भारत ट्रेनें: 282

स्टेशन-वार ट्रेनों की संख्या:

प्रयागराज जंक्शन: 5,332

सूबेदारगंज: 4,313

नैनी जंक्शन: 2,017

प्रयागराज छिवकी: 1,993

झूंसी: 1,207

प्रयागराज रामबाग: 764

प्रयाग जंक्शन: 1,326

प्रयागराज संगम: 515

फाफामऊ जंक्शन: 1,010

राज्यवार ट्रेनों का संचालन:

उत्तर प्रदेश: 6,436

दिल्ली: 1,343

बिहार: 1,197

महाराष्ट्र: 740

पश्चिम बंगाल: 560

मध्य प्रदेश: 400

गुजरात: 310

राजस्थान: 250

असम: 180

रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि जरूरत के हिसाब से सभी स्टेशनों से ऑन-डिमांड स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। प्रशासन पूरी कोशिश में जुटा है कि हर यात्री सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कर सके। हालात को काबू में रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।

स्थिति को देखते हुए यात्रियों से अपील की गई है कि वे संयम बनाए रखें और यात्रा के दौरान रेलवे प्रशासन का सहयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें