Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMassive Crowd Surge at Maha Kumbh Mela Leads to Traffic Chaos in Prayagraj

महाकुम्भ में भीड़ का बढ़ा दबाव, लगा जाम

Prayagraj News - महाकुम्भ मेला के 40 दिन बीत चुके हैं और अब केवल 5 दिन बचे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई है। जाम की स्थिति से श्रद्धालुओं को 10 किमी तक पैदल चलना...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 22 Feb 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ में भीड़ का बढ़ा दबाव, लगा जाम

महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ मेला के 40 दिन बीत गए हैं। अब सिर्फ पांच दिन शेष बचे हैं। मेला के अंतिम सप्ताह में एकबार फिर श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव बढ़ने लगा है। इसका असर शुक्रवार को मेला क्षेत्र से लेकर प्रयागराज शहर के इंट्री प्वाइंट पर भी देखने को मिला। वाहनों का रेला लगने से दिनभर लगभग आठ-दस किमी तक लंबा जाम लगा रहा। श्रद्धालुओं सहित शहरवासियों को भी जाम की वजह से फजीहत का सामना करना पड़ा।

महाकुम्भ में रोजाना लगभग एक से डेढ़ करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं मेला समाप्ति के दिन नजदीक आने से गैर प्रांतों व जिलों के साथ ही स्थानीय लोगों की भी भीड़ बढ़ने लगी है। मेला व शहर दोनों जगह शुक्रवार को दिनभर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ की वजह से यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त रहा। शहर के इंट्री प्वाइंट पर ही वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर रोकने के बावजूद सड़कों पर वाहनों का रेला देखने को मिला। श्रद्धालुओं को मेला में आने के लिए दस-दस किमी तक की दूरी पैदल तय करनी पड़ी। वहीं शहर के शास्त्री ब्रिज, नैनी नया पुल, प्रयागराज जंक्शन और नैनी व झूंसी रेलवे स्टेशन मार्ग, बालसन चौराहा, मेडिकल कॉलेज मार्ग, सीएमपी डिग्री कॉलेज मार्ग, बमरौली एयरपोर्ट मार्ग आदि प्रमुख जगह वाहनों का दबाव व श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। सबसे ज्यादा अलोपीबाग चुंगी में स्थिति दयनीय रही। यहां चुंगी क्षेत्र पार करने में लोगों को जाम में घंटों परेशान होना पड़ा।

वीआईपी मूवमेंट तेज होने से बढ़ी मुसीबत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेला व प्रयागराज प्रशासन को श्रद्धालुओं को कम दूरी पैदल चलने की व्यवस्था करने का आदेश दिया था। हालांकि भीड़ के दबाव और लगातार वीआईवी मूवमेंट की वजह से स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। वीआईपी वाहनों को पास कराने के लिए पुलिस को जगह-जगह लोगों को आवागमन तक रोकना पड़ा।

मेला में नो-व्हीकल जोन जारी

डीआईजी कुम्भ वैभव कृष्ण ने बताया कि मेला में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नो-व्हीकल जोन को जारी रखा गया है। मेला क्षेत्र से बाहर निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहनों को खड़ी कर श्रद्धालुओं को आने की सूचना प्रसारित की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुगम यातायात पहली प्राथमिकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें