महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़, तिल रखने तक की जगह नहीं
Prayagraj News - महाकुम्भ मेला के समाप्ति के निकट आने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में अचानक वृद्धि हो रही है। मेला क्षेत्र में भीड़ इतनी बढ़ गई है कि प्रवेश और निकासी मार्ग पर जगह नहीं बची है। शहर के इंट्री प्वाइंट...
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ मेला में सिर्फ पांच दिन शेष बचे हैं। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में एकबार फिर से अप्रत्याशित ढंग से बढ़ोतरी होने लगी है। मेला क्षेत्र में शनिवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही है। मेला के प्रवेश मार्ग व निकासी मार्ग पर तिल रखने तक की जगह नहीं बची है। आस्था का जनसैलाब संगम की ओर लगातार बढ़ रहा है। वहीं प्रयागराज शहर के इंट्री प्वाइंट पर भी भीड़ का देखने को मिल रहा है। वाहनों का रेला लगने से लगभग आठ-दस किमी तक लंबा जाम लगा है। महाकुम्भ मेला समाप्ति के दिन नजदीक आने से गैर प्रांतों व जिलों के साथ ही स्थानीय लोगों की भी भीड़ बढ़ने लगी है। मेला व शहर दोनों जगह श्रद्धालुओं की अपार भीड़ की वजह से यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त होने लगी है। शहर के इंट्री प्वाइंट पर ही वाहनों को बैरिकेटिंग लगाकर रोकने के बावजूद सड़कों पर वाहनों का रेला कायम है। श्रद्धालुओं को मेला में आने के लिए कई किमी तक की दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है। वहीं शहर के शास्त्री ब्रिज, नैनी नया पुल, प्रयागराज जंक्शन और नैनी व झूंसी रेलवे स्टेशन मार्ग, बालसन चौराहा, मेडिकल कॉलेज मार्ग, सीएमपी डिग्री कॉलेज मार्ग, बमरौली एयरपोर्ट मार्ग आदि प्रमुख जगह वाहनों का दबाव व श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। सबसे ज्यादा अलोपीबाग चुंगी में स्थिति दयनीय रही। यहां चुंगी क्षेत्र पार करने में लोगों को जाम में घंटों परेशान होना पड़ा। मेला में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नो-व्हीकल जोन को जारी रखा गया है। मेला क्षेत्र से बाहर निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहनों को खड़ी कर श्रद्धालुओं को आने की सूचना प्रसारित की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।