Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजMassive Crowd of Devotees at Prayagraj for Chhath Mahaparv

सुरुजदेव का आशीष लेने उमड़े लाखों श्रद्धालु

प्रयागराज में सूर्यषष्ठी महापर्व पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा-यमुना संगम पर उमड़ पड़ी। संगमनगरी में हर साल छठ महापर्व का उल्लास बढ़ रहा है। संगम नोज से लेकर अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 7 Nov 2024 10:23 PM
share Share

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। सूर्यषष्ठी महापर्व पर भगवान भास्कर का आशीष लेने गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। संगमनगरी में भी हर साल छठ महापर्व का उल्लास बढ़ता जा रहा है। पहले जहां सिर्फ संगम नोज पर भीड़ जुटती थी तो अब दूसरे घाटों पर भी उतना ही उल्लास होने लगा है। अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए संगम नोज से लेकर संगम नोज, बलुआघाट, गऊघाट, रामघाट, जगदीश रैम्प घाट, दशाश्वमेध घाट, अरैल घाट, शिवकुटी घाट, छतनाग घाट पर पांव रखने की जगह नहीं थी।

इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय जलाशयों और घरों में अर्घ्य दिया। अकेले संगम नोज पर एक लाख से अधिक आस्थावान की भीड़ जुटने का अनुमान है। सभी घाटों पर तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान था। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्राधिकरण की ओर से संगम नोज पर 30 से अधिक अस्थायी टॉयलेट, 30-40 चेंजिंग रूम और बैरीकेडिंग आदि की व्यवस्था की गई थी। एडीएम कुम्भ विवेक चतुर्वेदी के अनुसार शुक्रवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी समुचित प्रबंध रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें