प्रयागराज जंक्शन के पहले भेजा खुसरोबाग यात्री आश्रय स्थल
Prayagraj News - भगदड़ के बाद प्रयागराज जंक्शन पर भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं को जानसेनगंज से खुसरोबाग भेजा गया और फिर रेलवे स्टेशन पर लाया गया। इमरजेंसी प्लान के तहत पुलिस और रेलवे ने भीड़ को नियंत्रित किया।...
संगम नोज पर हुई भगदड़ के बाद बुधवार को सबसे ज्यादा भीड़ प्रयागराज जंक्शन पर उमड़ी। उस वक्त रेलवे स्टेशन परिसर में इतनी जगह नहीं थी कि यात्रियों को एक साथ प्रवेश मिल सके। लाखों श्रद्धालुओं को जानसेनगंज से घुमाकर खुसरोबाग आश्रय स्थल भेजा गया। वहां से धीरे-धीरे रेलवे स्टेशन पर लाकर यात्रियों को ट्रेन से उनके गंतव्य की ओर भेजा गया। इससे स्थिति असहज नहीं हुई, हालांकि इस दौरान यात्रियों को कई किलोमीटर तक पैदल चलाया गया, जिसके कारण उन्होंने पूरे रास्ते नाराजगी जताई। मौनी अमावस्या स्नान के बाद यात्रियों की भीड़ धीरे-धीरे रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रही थी। सुबह यात्रियों की बहुत भीड़ नहीं थी लेकिन संगम नोज पर हुई घटना के बाद सबको अलर्ट कर दिया गया था। मंडल के पीआरओ अमित सिंह की खुसरोबाग में ड्यूटी लगी थी। वहीं, खुसरोबाग में बने कंट्रोल रूम प्रभारी एडिशनल एसपी समर बहादुर सीसीटीवी कैमरे से भीड़ देखकर उसे नियंत्रित करने में लगे थे। सुबह नौ बजे अचानक भीड़ बढ़ गई। संगम से लाखों श्रद्धालुओं का रेला आने लगा तो पुलिस और रेलवे ने इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया। सुबह नौ बजे से श्रद्धालुओं को जानसेनगंज से रेलवे स्टेशन आने का रास्ता (लीडर रोड) ब्लॉक कर दिया गया। लीडर रोड की जगह उन्हें चौक की ओर डायवर्ट किया गया। भीड़ चौक होते हुए लूकरगंज की ओर बने खुसरोबाग प्रवेश द्वार से अंदर आने लगी।
इधर, कंट्रोल रूम से रेलवे स्टेशनों पर बने यात्री आश्रय को खाली कराकर एडिशनल एसपी समर भीड़ को निकाल रहे थे। खुसरोबाग के अंदर भी यात्रियों को एक ओर से दूसरी ओर से पैदल चलाया जा रहा था। दरअसल वहां पर चार कलर में यात्री आश्रय को बांटा गया था लेकिन भीड़ बढ़ने के बाद हर लेन से निकाला जा रहा था। दूसरी ओर प्रयागराज जंक्शन का प्लेटफार्म खाली होते ही एक साथ दो हजार से अधिक यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए भेजा जा रहा था। पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि खुसरोबाग यात्री आश्रय में यात्रियों के लिए भोजन, पानी, शौचालय और दवा का इंतजाम होने के कारण उन्हें राहत मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।