सामूहिक विवाह में 55 जोड़ों ने लिए सात फेरे
साहू एकता मंच द्वारा केपी इंटर कॉलेज परिसर में 55 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। समारोह में दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को जयमाल पहनाकर सुखमय जीवन का संकल्प लिया। मंच के अध्यक्ष ने दहेज...
साहू एकता मंच की ओर से बुधवार को केपी इंटर कॉलेज परिसर में सर्व जातीय सामूहिक विवाह समारोह हुआ। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में बने मंडप में आचार्यों के सानिध्य में 55 जोड़ों ने सात फेरे लिए। विवाह की रस्में निभाने से पूर्व मंच के पदाधिकारियों की अगुवाई में पत्थर गिरजाघर से गाजे-बाजे के साथ बारात विवाह स्थल के लिए प्रस्थान की। बारात के जनवासे में पहुंचने पर महिलाओं ने तिलक लगाकर बारातियों का स्वागत किया। मंडप में वर-वधू ने एक-दूसरे को जयमाल पहनाकर सुखमय जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया। जयमाल के समय लोगों ने पुष्प वर्षा कर नवदंपतियों को बधाई दी गई। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने कहा कि मंच के 14वें नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में हर समाज के लोगों का सहयोग रहा। इस तरह का आयोजन साहू व सर्व समाज को दहेज रूपी दानव से बचाने के लिए जरूरी है। उन्होंने वर-वधू को पौधा भेंटकर आशीर्वाद प्रदान किया। विदाई के समय मंच की ओर से सभी नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी की आवश्यक सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई। महाराष्ट्र, रीवा, कौशाम्बी के भी नवविवाहित जोड़े शामिल रहे। संचालन मंच के उपाध्यक्ष अजय साहू और मानिकचंद्र साहू ने किया। महासचिव शंकर लाल साहू, संरक्षक राम लखन गुप्ता, डॉ. वीएन गुप्ता, मंगलम गुप्ता, सुधा साहू, डॉ. नीता साहू, डॉ. सुमन साहू, रामलोचन साहू, सुनील साहू, डॉ. मुरली धर गुप्ता, मदन लाल साहू, गिरिजा शंकर गुप्ता, ओम बाबू साहू, कमलेश साहू, बबली साहू मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।