Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMass Pilgrimage Continues at Kumbh Mela Devotees Bathe on Makar Sankranti
सुबह से श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी
Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने दूसरे दिन भी स्नान किया। संगम क्षेत्र में स्नान का क्रम जारी रहा। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धालु मेला क्षेत्र में बने यात्री आश्रय स्थल...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 15 Jan 2025 11:54 AM
महाकुम्भ नगर। मकर संक्रांति के अवसर पर प्रयागराज में आए श्रद्धालुओं ने दूसरे दिन भी स्नान किया। बुधवार सुबह से ही संगम क्षेत्र में स्नान का क्रम जारी रहा। लोग पुण्य की डुबकी लगाकर बाहर निकले। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि तमाम श्रद्धालु मेला क्षेत्र में बनाए गए यात्री आश्रय स्थल में रुके थे। 25 हजार की क्षमता वाले स्थल मंगलवार रात भरे रहे। जो बुधवार सुबह खाली हुए। एडीएम महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी का कहना है कि तमाम श्रद्धालु प्रयागराज आए वो सुबह स्नान के लिए निकले। मेला क्षेत्र में लगातार लोगों के आने का सिलसिला जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।