महाशिवरात्रि से पहले आस्था की लहर: 50.76 लाख श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान
Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में महाशिवरात्रि से एक दिन पहले लाखों भक्तों ने पवित्र घाटों पर स्नान किया। मंगलवार सुबह 10 बजे तक 50.76 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। 24 फरवरी 2025 तक कुल 63.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने...
महाकुम्भ नगर। महाशिवरात्रि से एक दिन पहले, श्रद्धा और आस्था की अद्भुत तस्वीर सामने आई, जब देश-विदेश से आए लाखों भक्तों ने पवित्र घाटों पर डुबकी लगाई। मंगलवार सुबह 10 बजे तक 50.76 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया, जिससे आस्था की गहराई को महसूस किया जा सकता है। प्रशासनिक रिपोर्ट के मुताबिक 24 फरवरी 2025 तक कुल 63.36 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके थे। महाशिवरात्रि से पहले इतनी बड़ी संख्या में भक्तों का आना आस्था की अनूठी मिसाल पेश करता है। घाटों पर ‘हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा, जबकि सुरक्षा बल और प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।