Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMass Eye Check-up at Eye Camp 2000 Patients Served 1000 Glasses Distributed
नेत्र कुम्भ में दो हजार मरीजों की हुई जांच
Prayagraj News - नेत्र कुम्भ में सोमवार को लगभग दो हजार मरीजों की आंखों की जांच की गई और एक हजार चश्मे वितरित किए गए। मरीजों का पंजीकरण किया गया। सीएमओ डॉ. प्रवीण रेड्डी ने बताया कि पौष पूर्णिमा पर्व के कारण कुछ...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 13 Jan 2025 07:56 PM
मेला क्षेत्र के सेक्टर छह में स्थित नेत्र कुम्भ में मरीजों की कतार लगी रही। सोमवार को लगभग दो हजार लोगों की आंखों की जांच की गई और एक हजार मरीजों को चश्मा वितरित किया गया। जांच से पहले मरीजों का पंजीकरण किया गया। नेत्र कुम्भ के सीएमओ डॉ. प्रवीण रेड्डी ने कहा कि पौष पूर्णिमा पर्व होने के कारण अस्पताल में कई डॉक्टर समय नहीं पहुंच सके। नेत्र कुम्भ में 40 डॉक्टरों ने सेवाएं दीं। मीडिया प्रभारी डॉ़ कीर्तिका अग्रवाल के अनुसार मंगलवार को भी नेत्र रोगियों की जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।