Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMass Community Feast at Kumbh Mela Langoar by Bhai Lalo

जो सबको साथ लेकर चलता है, वही धर्म है

Prayagraj News - महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 7 में लंगर भाई लालो के माध्यम से श्रद्धालुओं को भंडारा कराया गया। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। कथावाचक ज्ञानी करनैल सिंह ने सिख...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 24 Feb 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
जो सबको साथ लेकर चलता है, वही धर्म है

महाकुम्भनगर। महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 7 में लंगर भाई लालो की ओर से श्रद्धालुओं को भंडारा कराया गया। सरदार जसविंदर सिंह के नेतृत्व में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों ने भी लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। कथावाचक ज्ञानी करनैल सिंह गरीब ने कहा कि सिख गुरुओं ने मानवता के कल्याण के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष ने कहा कि महाकुम्भ में लालो जी के लंगर के माध्यम से एक महायज्ञ संपन्न हुआ है। जो सबका सम्मान करता है सबको साथ लेकर चलता है, वही धर्म है। लंगर के पंडाल में चार साहिबजादों व सिख समाज के इतिहास की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

इस अवसर पर सरदार इकबाल सिंह, सरदार मुख्तार सिंह, स्वामी शिवानन्द, सरदार परमजीत सिंह बग्गा, सरदार सत्येन्द्र सिंह, डॉ. मंजीत सिंह खालसा, इन्द्रेश, सरदार सुरिन्दर सिंह, उदय सिंह, अमरेन्द्र श्रीवास्तव के अलावा कई लोगों को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें