संतों की श्रद्धालुओं से अपील, सभी जगह करें स्नान
Prayagraj News - मकर संक्रांति पर संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बाद, मेला प्रशासन ने अमृत स्नान के लिए सुरक्षा उपाय अपनाने का निर्णय लिया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और संतों ने श्रद्धालुओं से सुरक्षित स्नान...
मकर संक्रांति के अवसर पर संगम पर अत्याधिक श्रद्धालुओं के आने के बाद जहां एक ओर मेला प्रशासन ने अगले अमृत (शाही) स्नान पर जरूरी कदम उठाने का निर्णय लिया है, वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व प्रमुख संतों ने भी अब इसमें सहयोग देना शुरू कर दिया है। संतों ने आम श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो सुरक्षित स्नान करें। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा है कि लोग सुरक्षित स्नान करें। ऐसे में जिसे जहां पर स्नान के लिए पर्याप्त जगह मिले वहां स्नान करें। गंगा में स्नान से सभी पवित्र होते हैं। वहीं उन्होंने अखाड़ों से भी यही कहा है कि वो अपने निर्धारित समय में स्नान करें। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के अमृत स्नान में कुछ गलती अखाड़ों की ओर से भी हुई है। इसे सुधारने के लिए अब सभी अखाड़ों को सुनिश्चित करना होगा कि वो तय समय में स्नान करें और घाट खाली करें। ऐसा न करने वाले के खिलाफ बैठक कर सख्त निर्णय लिया जाएगा। वहीं जूना अखाड़े के संरक्षक व अखाड़ा परिषद के सचिव महंत हरिगिरि ने भी श्रद्धालुओं से सुरक्षित स्नान के लिए अपने करीब के घाट पर स्नान के लिए अपील की है। महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत यमुनापुरी ने कहा है कि प्रशासन भी यह व्यवस्था सुनिश्चित करे और सभी लोग करीब के घाट पर स्नान करें। जिन श्रद्धालुओं के करीब संगम है, वो जरूर आएं, लेकिन सभी लोग संगम आएंगे तो समस्या हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।