संन्यासियों का चरण रज मस्तक से लगाकर श्रद्धालु निहाल
Prayagraj News - प्रयागराज में मकर संक्रांति पर अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु संगम नोज पर एकत्रित हुए। संत-महात्माओं के रथ पर विराजमान होते ही श्रद्धालुओं में दर्शन की होड़ लग गई। नागा संन्यासियों के...
प्रयागराज। मकर संक्रांति पर सनातन परंपरा के ध्वज वाहक अखाड़ों के अमृत स्नान पर संगम नोज पर आस्था, श्रद्धा और विश्वास का अनूठा संगम दिखा। राजसी वैभव के साथ रथ पर विराजमान होकर संत-महात्मा अमृत स्नान करने के लिए संगम की ओर चले तो उनके दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु अपलक निहारते रहे। नागा संन्यासी अमृत स्नान के लिए जब संगम नोज पहुंचे तो हर-हर गंगे...जय श्रीराम..के उद्घोष से घाट गूंज उठा। स्नान के बाद संगम से नागा संन्यासियों ने अखाड़ा के लिए प्रस्थान किया तो उनके चरण रज को मस्तक से लगाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लग गयी। श्रद्धालुओं ने नागा सन्यासियेां के चरण रज को हथेली में लेकर अमृत प्रसाद के रूप में लेकर घर गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।