Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMajor Changes in Undergraduate Education at Allahabad University Under NEP 2020

अब स्नातक में होगी सेमेस्टर प्रणाली

Prayagraj News - प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 2025-26 के शैक्षिक सत्र में स्नातक की पढ़ाई चार साल की होगी। नए सेमेस्टर सिस्टम के तहत विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार कोर्स चुन सकते हैं और मल्टीपल एक्जिट और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 10 March 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
 अब स्नातक में होगी सेमेस्टर प्रणाली

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संबद्ध कॉलेजों के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्नातक की पढ़ाई में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के तहत स्नातक की पढ़ाई अब चार साल की होगी। स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों सेमेस्टर सिस्टम लागू होगा। इससे विद्यार्थी अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार कोर्स चुन सकते हैं। विद्यार्थियों को मल्टीपल एक्जिट और इंट्री का विकल्प भी मिलेगा। इससे विद्यार्थी जितनी पढ़ाई वे करेंगे, उतनी डिग्री उन्हें मिलेगी। उदाहरण के लिए, यदि कोई विद्यार्थी एक साल की पढ़ाई करता है, तो उसे सर्टिफिकेट मिलेगा। यदि वह दो साल की पढ़ाई करता है, तो उसे डिप्लोमा मिलेगा। यदि वह तीन साल की पढ़ाई करता है, तो उसे स्नातक की डिग्री मिलेगी और यदि वह चार साल की पढ़ाई करता है, तो उसे ऑनर्स की डिग्री मिलेगी।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अब तक स्नातक की तीन वर्षीय पढ़ाई हो रही थी। इसमें छात्रों को साल में एक बार परीक्षा देनी होती थी। अब सेमेस्टर सिस्टम लागू होने से छह माह में परीक्षा आयोजित किया जाएगा। मुख्य सेमेस्टर परीक्षा से पहले दो आंतरिक परीक्षाएं होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।