महाराष्ट्र के सीएम ने संगम में लगाई डुबकी
Prayagraj News - महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्नी अमृता के साथ संगम में स्नान किया। उन्होंने महाकुम्भ की महानता और 144 साल बाद बने योग की प्रशंसा की। 50 करोड़ लोगों के स्नान पर उन्होंने कहा कि यह...
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को पत्नी अमृता के साथ संगम में डुबकी लगाई। बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने स्वागत किया। संगम स्नान के बाद परंपरागत मराठी पगड़ी बांधे देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाकुम्भ में परिवार के साथ आकर बहुत ही प्रसन्न हूं। जैसा हम सभी जानते हैं कि इस बार महाकुम्भ में जिस प्रकार का योग बना है वह 144 साल के बाद आता है। इस बात की भी प्रसन्नता है कि ऐसे योग में संगम में स्नान करने का हमको मौका मिला। मैं उत्तर प्रदेश सरकार और योगी आदित्यनाथ को बहुत बधाई देना चाहता हूं।
दुनिया अचरज में है कि इतने लोग कैसे आए, कैसे मैनेज हुए और कैसे डुबकी लगाई। यही हमारी भव्यता, दिव्यता है यही हमारा कुम्भ है। 50 करोड़ से अधिक लोगों के स्नान करने पर उन्होंने कहा कि यह हमारी संस्कृति की महानता है कि लोग खिंचे चले आते हैं। हर व्यक्ति का यही सपना होता है कि महाकुम्भ में डुबकी लगाए, जो लोग नहीं भी पहुंच पाते हैं कहते हैं मेरे लिए थोड़ा सा गंगाजल लेते आना तो हम लोग उसका पुण्य पा लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।