Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMahant Durgadas Challenges Claims on Sangam Area Land by Maulana

संगम क्षेत्र में वक्फ बोर्ड की भूमि है तो दें प्रमाण : महंत दुर्गादास

Prayagraj News - अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत दुर्गादास ने संगम क्षेत्र की भूमि को वक्फ बोर्ड की बताने वाले मौलाना को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि यदि मौलाना प्रमाण देते हैं तो वे मान लेंगे। महंत ने चेतावनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 7 Jan 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on

संगम क्षेत्र की भूमि वक्फ बोर्ड की है तो इसका प्रमाण दें। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत दुर्गादास ने संगम क्षेत्र की जमीन वक्फ बोर्ड की होने का दावा करने वाले मौलाना को यह चुनैती दी है। अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता ने कहा है कि मौलाना प्रमाण देते हैं तो मान लेंगे की जमीन वक्फ बोर्ड की है। अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता ने कहा कि अनादिकाल से महाकुम्भ मेला संमम की भूमि पर लगता रहा है और आज मौलाना इसपर अपना हक जाता रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी दस्तावेज़ या प्रमाण के इस तरह की बातें करना उन्हें शोभा नहीं देता है। मौलाना को किसी भी तरह का बयान देने से पहले इन विषयों पर अच्छे से विचार कर लेना चाहिए। महंत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद माहौल को खराब करने वालों और ऐसी ओछी राजनीति करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। जमीन पर दावे के बाद मेला क्षेत्र की सुरक्षा चाकचौबंद कर दिया गया है। मेला की जमीन को वक्फ बोर्ड की होने का दावा करने वाले अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। इस तरह के दावों और धमकियों से निपटने के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें