Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMahakumbh Traffic Issues Lead to Bus Operations Halt at Civil Lines and Zero Road Stations

सिविल लाइंस से अभी नहीं शुरू हुआ बसों का संचालन

Prayagraj News - महाकुम्भ के दौरान बढ़ती भीड़ और यातायात की समस्याओं के कारण रोडवेज ने सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डों से 12 जनवरी से बसों का संचालन बंद कर दिया है। यात्रियों को अस्थायी बस अड्डे से बसें मिल रही हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 17 Jan 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ के दौरान बढ़ती भीड़ और यातायात की समस्याओं को देखते हुए रोडवेज ने सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डों से बसों का संचालन 12 जनवरी से बंद कर दिया है। पहले उम्मीद थी कि 17 जनवरी से दोनों बस स्टेशन फिर से चालू हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यात्री जब सिविल लाइंस पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि बसें अब अस्थायी बस अड्डे से चलाई जा रही हैं। मंझनपुर, फतेहपुर, कानपुर, दिल्ली रूट की बसें नेहरू पार्क से, जबकि वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, अयोध्या रूट की बसें झूंसी और बेला कछार से मिल रही हैं। रोडवेज अफसरों का कहना है कि शहर में यातायात के भारी दबाव के कारण पुलिस ने अस्थायी बस अड्डों से बसों का संचालन करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें