Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMahakumbh Songs Go Viral on YouTube as Festival Begins

प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पर.... गीत हुआ लोकप्रिय

Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में महाकुम्भ के शुरू होने से पहले 'प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पर' गीत यू ट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो गया है। आलोक कुमार का गाया यह गीत पिछले छह सप्ताह में 27 लाख बार देखा गया है। महाकुम्भ के अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 19 Jan 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ शुरू होने के पहले प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पर.. ऐ पावन संगम की धरती, ये प्रयागराज है... गीत गूंजने लगा था। महाकुम्भ शुरू होने के साथ यह गीत यू ट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो गया है। यह गीत महाकुम्भ नगर के अलावा शहर में भी सुना जा रहा है। आलोक कुमार के गाए गीत को पिछले छह सप्ताह में यू ट्यूब पर 27 लाख लोग देख चुके हैं। प्रथम स्नान पर्व के साथ इस गीत को यू ट्यूब पर सबसे अधिक देखा जा रहा है। दो दिन में प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पर... को यू ट्यूब पर एक लाख 40 हजार लोग देख और सुन चुके हैं। इनके अलावा महाकुम्भ पर बनाए गए गीत लोकप्रिय हो रहे है। कवयित्री अनामिका जैन अंबर ने महाकुम्भ है, महाकुम्भ है... गीत गाया। यू ट्यूब पर इस गीत के दो वीडियो को लगभग दो लाख लोग देख चुके हैं। इनके अलावा कण, कण शंकर-शंभु है, महाकुम्भ है, महाकुम्भ है भी लोकप्रिय हो गया है। कैलाश ने गुरुवार को इंदौर में इस गीत को गाया। महाकुम्भ पर इस गीत तो दो लाख 64 हजार लोग देख चुके हैं। कुम्भ पर 1989 में लिखी गई कविता अमौसा का मेला... के रचयिता कैलाश गौतम के पुत्र श्लेष गौतम ने महाकुम्भ पर अजर हो गया, अमर हो गया, शहर तंबुओं का शहर हो गया है... को भी लोग पसंद कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें