जंक्शन पर महाकुम्भ सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र
Prayagraj News - महाकुम्भ की शुरुआत से पहले प्रयागराज जंक्शन पर सेल्फी प्वाइंट यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। इसे यात्रियों के अनुभव को रोचक बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो महाकुम्भ की आध्यात्मिक और...
महाकुम्भ की शुरुआत से पहले प्रयागराज जंक्शन पर तैयार किया गया महाकुम्भ सेल्फी प्वाइंट यात्रियों और श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन गया है। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से इसे यात्रियों के अनुभव को रोचक और यादगार बनाने के लिए बनाया गया है। यह सेल्फी प्वाइंट न केवल स्टेशन की शोभा बढ़ा रहा है, बल्कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को महाकुम्भ की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत से भी जोड़ रहा है। सेल्फी प्वाइंट को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि यह महाकुम्भ के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को प्रदर्शित करता है। इसमें संगम का प्रतीक, शिवलिंग और गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के मिलन को दर्शाने वाले कलात्मक तत्व शामिल हैं। इसके साथ ही रोशनी और डिजिटल इफेक्ट्स से यह एक अनोखा अनुभव प्रस्तुत करता है। प्रयागराज जंक्शन पर आकर यात्री सेल्फी प्वाइंट के साथ अपनी तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं, जिससे यह स्थल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस प्वाइंट के माध्यम से उन्हें महाकुम्भ के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का अहसास स्टेशन पर उतरते ही हो जाता है, जो उनकी यात्रा को यादगार बना देता है। #MahakumbhSelfiePoint और #PrayagrajJunction जैसे हैशटैग्स के साथ श्रद्धालु और पर्यटक इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।