महाकुम्भ से जुड़े अब तक 11 भ्रामक पोस्ट पर एफआईआर
Prayagraj News - महाकुम्भ मेला के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो और फोटो साझा करने वाले 137 खातों को पुलिस ने चिह्नित किया है। डीआईजी वैभव कृष्ण ने लोगों से अपील की है कि वे बिना तथ्यों की पुष्टि किए पोस्ट न करें।...
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ मेला शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी फोटो, वीडियो व न्यूज पोस्ट का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। हालांकि कुछ लोग अपने सोशल मीडिया एकाउंट में फॉलोवर की संख्या बढ़ाने के चक्कर में भ्रामक वीडियो, फोटो व खबर प्रसारित करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। कुम्भ पुलिस अब तक ऐसे 137 सोशल मीडिया एकाउंट को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज कर चुकी हैं। साथ ही इन एकाउंट धारकों की पहचान करने का प्रयास जारी है ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा सके। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देश पर यूपी पुलिस व एक्सपर्ट टीम लगातार सोशल मीडिया पर महाकुम्भ से संबंधित भ्रामक पोस्ट करने, अफवाह फैलाने वालों व साइबर अपराध के प्रति निरंतर मॉनीटरिंग कर रही है। अब तक 11 प्रकरण सामने आ चुके हैं। इसमें घाट पर महिलाओं के स्नान व कपड़े बदलने तक के अमार्यदित वीडियो तक शामिल हैं। इस घिनौनी कृत्य पर 17 एकाउंट को चिह्नित कर एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा देश-विदेश के पुराने वीडियो को महाकुम्भ से जोड़कर भ्रम फैलाने वाले 120 सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है।
डीआईजी कुम्भ वैभव कृष्ण ने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म की चौबीस मॉनिटरिंग की जा रही है। अब तक 11 प्रकरणों का संज्ञान लेकर भ्रामक पोस्ट करने वाले कुल 137 सोशल मीडिया एकाउंट को चिह्नित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर तथ्यों के सत्यापन किए बिना कोई भी भ्रामक पोस्ट नहीं करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।