संगम में डुबकी संग बनवाएं आयुष्मान कार्ड
Prayagraj News - महाकुम्भ मेले में 70 वर्ष से ऊपर के श्रद्धालुओं के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा शुरू की गई है। इससे बुजुर्ग श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। शनिवार से सेंट्रल हास्पिटल में एक...
महाकुम्भनगर संवाददाता। महाकुम्भ मेले में एक अनोखी पहल शुरू की गई है। अब 70 वर्ष के ऊपर के कल्पवासी व श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड भी बनवा सकेंगे। आयुष्मान कार्ड बन जाने से बुजुर्ग श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने में आसानी होगी। शनिवार को कार्ड बनाने की प्रक्रिया सेंट्रल हास्पिटल में एक काउंटर खोलकर शुरू कर दी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मनोज कुमार कौशिक ने बताया कि प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुक्रवार को सेंट्रल हास्पिटल आए थे। बैठक में उन्होंने सेंट्रल हास्पिटल में वृद्ध श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए काउंटर खोलने के निर्देश दिये थे। उनके निर्देश पर शनिवार से आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिये अस्पताल परिसर में एक काउंटर शनिवार से खोल दिया गया। सेंट्रल हास्पिटल में आने वाले 70 वर्ष से अधिक के श्रद्धालु आधार कार्ड के जरिये आयुष्यमान कार्ड बनवा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।