Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMahakumbh 2025 A Divine Grand and Digital Event with Enhanced Security

15 दिसंबर तक कराएं मुख्य कार्य, जो बचें 30 तक हों पूरे: मुख्य सचिव

Prayagraj News - महाकुम्भ 2025 को दिव्य, भव्य और डिजिटल बनाने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और एडीजी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की। सभी सुरक्षा मानकों के साथ मेले को सुव्यवस्थित और स्वच्छ बनाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 12 Nov 2024 08:08 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ 2025 दिव्य, भव्य के साथ डिजिटल होगा। इस मेले में सुरक्षा के सभी मानक पूरे होंगे। महाकुम्भ कार्यों की समीक्षा के लिए प्रयागराज आए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और एडीजी प्रशांत कुमार ने आईट्रिपलसी में अफसरों के साथ हुई बैठक में इसके स्पष्ट निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने अफसरों को निर्देश दिए कि मेले को भव्य, दिव्य, सुरक्षित, सुगम, सुव्यवस्थित, स्वच्छ बनाने के साथ ही डिजिटल भी बनाएं। सभी प्रमुख काम 15 दिसंबर तक हर हाल में पूरे कर लें, जो काम बचें वे 30 दिसंबर तक पूरे हो जाएं। पर्ट चार्ट के अनुसार, अलग-अलग तारीखों पर अलग-अलग काम के पूरे होने की तारीख को जरूर देखें। जो काम हो रहे हैं, उसकी थर्ड पार्टी से जांच कराएं। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस दौरान प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव श्रम सेवायोजन एवं भूतत्व पर्यावरण अनिल कुमार तृतीय, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन राजस्व व खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन पी गुरु प्रसाद, एडीजी जोन भानु भाष्कर, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें