महाकुम्भ में पुलिसकर्मियों को गाइड करेगा मोबाइल एप
Prayagraj News - महाकुम्भ 2023 में पहली बार पुलिसकर्मियों के लिए मोबाइल एप की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस एप के माध्यम से मेला क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी, रूट्स, महत्वपूर्ण स्थल और पुलिस अधिकारियों के नंबर...
महाकुम्भनगर, वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ को इस बार दिव्य व भव्य के साथ ही डिजिटल बनाने की पहल की जा रही है। पहली बार मेला ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को मोबाइल एप की मदद मिलेगी। पुलिस कर्मियों की चुनौतियों को ध्यान में रखकर मोबाइल एप तैयार किया जा रहा है। ताकि ड्यूटी के दौरान मेला क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी मात्र एक क्लिक करने पर मिल सके।
मोबाइल एप से मेला क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी। इसमें रूट्स, महत्वपूर्ण स्थल और पुलिस अधिकारियों के नंबर समेत कई फीचर्स होंगे। इसे विशेष तौर पर भीड़ नियंत्रण करने के दृष्टिकोण से बनाया जा रहा है। ताकि मेला क्षेत्र में किसी भी आपात स्थिति में क्विक रिस्पॉन्स मैनेजमेंट प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। यह केंद्रीकृत समन्वय व संचार से लैस होगा, जो चैट कार्यक्षमता व घटना रिपोर्टिंग के माध्यम से विभिन्न रैंक के अधिकारियों के बीच वास्तविक समय के संचार की सुविधा प्रदान करेगा। एप के माध्यम से घटनाओं की आसान लॉगिंग व ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।