प्रयागराज जंक्शन पर उमड़ी भीड़, इमरजेंसी प्लान लागू किया
Prayagraj News - माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर प्रयागराज में अनुमान से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर भीड़ अनियंत्रित होने लगी, जिसके लिए इमरजेंसी प्लान लागू करना पड़ा। रेलवे ने 227 ट्रेनों का संचालन कर लगभग 13...

माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर बुधवार को अनुमान से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। संगम में डुबकी लगाकर जब रेलवे स्टेशन पहुंचने लगे तो भीड़ अनियंत्रित होने लगी। ट्रेनों के अंदर पैर रखने को जगह नहीं बच रही थी। बाथरूम के पास भी खचाखच यात्री भरे रहे। भीड़ नियंत्रण के लिए इमरजेंसी प्लान लागू करना पड़ा। इस दौरान तीनों जोन से हर पौने पांच मिनट पर एक ट्रेन का संचालन किया गया। शाम छह बजे तक रेलवे ने स्पेशल समेत 227 ट्रेनों का संचालन कर लगभग 13 लाख श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। जंक्शन के अलावा झूंसी और छिवकी रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ रही। डीआरएम हिमांशु बडोनी प्रयागराज जंक्शन के कंट्रोल रूम से हर रेलवे स्टेशन पर भीड़ की निगरानी कर दिशा निर्देश दे रहे थे। सुबह से ही भीड़ बढ़ने लगी थी। दोपहर में इमरजेंसी प्लान लागू करना पड़ा। जानसनेगंज से श्रद्धालुओं को चौक, कोतवाली, शाहगंज से खुल्दाबाद की ओर डायवर्ट कर खुसरोबाग भेजा गया। वहां पर मंडल पीआरपी अमित सिंह भीड़ नियंत्रण के लिए लगे थे। खुसरोबाग से यात्रियों को प्रयागराज जंक्शन के यात्री आश्रय में भेजा गया। वहां से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर भेजा गया।
सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार शाम तक स्पेशल समेत कुल 227 ट्रेनों से 12.46 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। इनमें उत्तर मध्य रेलवे ने 89 कुम्भ विशेष, पूर्वोत्तर ने 22 और उत्तर रेलवे ने सात स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। सबसे ज्यादा प्रयागराज जंक्शन से 69, नैनी से आठ, छिवकी से नौ, सूबेदारगंज से एक, प्रयाग से सात, रामबाग से पांच और झूंसी रेलवे स्टेशन से 17 विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया। शाम तक फाफामऊ से कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चली थी। गोरखपुर वंदे भारत फाफामऊ रेलवे स्टेशन से संचालित हुई। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी ने श्रद्धालुओं की मदद की। बुजुर्ग और दिव्यांगों को व्हील चेयर से ट्रेन तक पहुंचाया।
ट्रेनों की स्थिति
12 फरवरी-शाम छह बजे तक 227 ट्रेनों से 13 लाख यात्री गए।
11 फरवरी- 343 ट्रेनों से 14.69 लाख यात्री गए।
10 फरवरी-334 ट्रेनों से 14.40 लाख यात्री गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।