माघ मेला : जाम ने खराब किया संडे का मजा

माघ मेला में रविवार को श्रद्धालुओं और पिकनिक मनाने वालों की जबर्दस्त भीड़ लगी रही। सुबह से ही माघ मेला में गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई जिसके कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 21 Feb 2021 08:40 PM
share Share

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

माघ मेला में रविवार को श्रद्धालुओं और पिकनिक मनाने वालों की जबर्दस्त भीड़ लगी रही। सुबह से ही माघ मेला में गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई जिसके कारण काली सड़क से लेकर संगम नोज तक जाम लगा रहा। दोपहर में सीएमपी डिग्री कॉलेज से जीटी जवाहर चौराहा तक गाड़ियां रेंगने लगीं। जाम खुलवाने के लिए एसपी प्रोटोकॉल फोर्स के साथ घंटों जूझते नजर आए। हेलीपैड व परेड की पार्किंग भी गाड़ियों से भर गई थीं।

रविवार सुबह से ही लोग माघ मेला पहुंच रहे थे। गाड़ियों को मेला तक जाने की इजाजत थी। सुबह 11 बजे तक माघ मेला में सैकड़ों गाड़ियां पहुंच गई जिसके बाद माघ मेला पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी। दारागंज सब्जी मंडी पार्किंग और हेलीपैड पार्किंग तक गाड़ियां पहुंच रही थीं लेकिन वहां से पार्किंग में गाड़ी खड़ी कराई जाने लगी। इसके कारण काली सड़क से हेलीपैड पार्किंग तक गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। बाइक का निकलना मुश्किल हो गया। देखते ही देखते पार्किंग भर गई। इधर-उधर से ई-रिक्शा और कार चालक संगम नोज तक पहुंचने लगे थे। संगम वॉच टॉवर के पास थोड़ी सख्ती की गई। चौराहे से बाइक और कार दोनों को रोका जाने लगा। बावजूद इसके शाम तक भयंकर जाम लगा रहा। इसके कारण अलोपीबाग, बैरहना, तिनकोनिया सब्जी मंडी से सीएमपी तक गाड़ियों की लम्बी कतार लगी रही। शाम को एसपी प्रोटोकॉल कुलदीप सिंह स्थानीय पुलिस और यातायात पुलिस के साथ मिलकर जाम खुलवाने में लगे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें