28 दिन तक होंगे माघ मेले में आयोजन
Prayagraj News - महाकुम्भ के बाद माघ मेला 2026 की तारीखें घोषित की गई हैं। यह मेला 3 जनवरी से शुरू होगा और 28 दिन चलेगा। इसमें मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा जैसे महत्वपूर्ण स्नान दिन शामिल...

महाकुम्भ खत्म होने के बाद अब यहां से जाते वक्त संत माघ मेले की तारीखों का भी ऐलान कर रहे हैं। स्वामी राम सुभग दास ‘बिनैका बाबा ने अपने शिविर में श्रद्धालुओं को बताया कि माघ मेला 2026 में 28 दिनों तक व्यवस्थाएं रहेंगी। तीन जनवरी को पौष पूर्णिमा से माघ मेला 2026 शुरू होगा। मकर संक्रांति 14-15 जनवरी, मौनी अमावस्या 18 जनवरी, 23 जनवरी को बसंत पंचमी और एक फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान है। हालांकि 15 फरवरी को महाशिवरात्रि है और सरकारी तौर पर व्यवस्थाएं इस दिन तक बहाल रहेंगी, लेकिन कल्पवासी और शिविर की व्यवस्थाएं एक फरवरी तक होंगी। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ के भव्य आयोजन से श्रद्धालुओं का झुकाव आस्था की तरफ बढ़ा है, क्योंकि 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में पुण्य स्नान किया और 10 लाख कल्पवासियों ने एक माह तक संगम की रेती पर कल्पवास किया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से शिष्य माघ मेला में आने के लिए बोल रहे हैं। उनके रहने की व्यवस्था शिविर में करवा रहा हूं। स्वामी रामसुभग दास बिनैका बाबा ने बताया कि माघ मेला-2026 में बड़ी संख्या में शिष्य सपरिवार शामिल होकर कल्पवास करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।