Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMafia Driver Afak Ahmed Commits Suicide by Train Linked to Umesh Pal Murder Case

माफिया अतीक के चालक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Prayagraj News - माफिया अतीक अहमद के पूर्व ड्राइवर अफाक अहमद ने शनिवार को कुसुवां रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। अफाक का बेटा अरबाज उमेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 Feb 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
माफिया अतीक के चालक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

माफिया अतीक अहमद के पूर्व ड्राइवर 56 वर्षीय अफाक अहमद ने शनिवार दोपहर कुसुवां रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। वह उमेश पाल हत्याकांड में मुठभेड़ में ढेर हुए अरबाज का पिता था। घरवालों ने पूरामुफ्ती पुलिस को बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और अंदेशा है की इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली। पूरामुफ्ती क्षेत्र के सल्लाहपुर गांव निवासी अफाक अहमद शनिवार सुबह किसी काम से गांव गया था। वहां से दोपहर करीब दो बजे वह घर लौटने लगा। कुसुवां रेलवे क्रासिंग के पास दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर आ रही मालगाड़ी के आगे कूद गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों के साथ ही पूरामुफ्ती पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों ने पुलिस को बताया कि माफिया अतीक अहमद जब सांसद था तो अफाक उसकी कार चलाता था। बेटा अरबाज भी माफिया का ड्राइवर था। अरबाज वहीं था, जिसका नाम उमेश पाल हत्याकांड में सामने आया था। उमेश हत्याकांड के कुछ ही दिन बाद एसओजी ने नेहरू पार्क में मुठभेड़ के दौरान अरबाज को मार गिराया था।

पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि अफाक अहमद माफिया अतीक अहमद का चालक हुआ करता था। उसका पुत्र अरबाज भी माफिया की गाड़ी चलाता था। उस पर भी कई मुकदमे दर्ज हुए थे। ट्रेन से कटने के बाद उसके घरवालों से बातचीत की गई तो बताया गया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें