Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsLuxury Cars Dominate Kumbh Mela Rolls Royce Defender and More at Sangam

लोहे की सड़क पर रेत उड़ा रहीं करोड़ों की गाड़ियां

Prayagraj News - प्रयागराज संजोग मिश्र। संगम तट पर लगे महाकुम्भ में फौलाद (चकर्ड प्लेट) की सड़कों पर करोड़ों की गाड़ियां रेत उड़ा रही है। मोक्ष की कामना लिए संगम तट पर

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 12 Jan 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज संजोग मिश्र संगम तट पर लगे महाकुम्भ में फौलाद (चकर्ड प्लेट) की सड़कों पर करोड़ों की गाड़ियां रेत उड़ा रही है। मोक्ष की कामना लिए संगम तट पर उमड़े श्रद्धालु करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां देखकर आश्चर्यचकित है। त्रिवेणी मार्ग से आगे झूंसी की तरफ पांटून पुल पार करते ही अखाड़ों का डेरा लगा है। 13 में से शायद ही किसी अखाड़े का शिविर ऐसा हो जहां लग्जरी गाड़ियों की कतार न मिल जाए। दुनिया के हर बड़े ब्रांड की एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ी इस समय मेले में बिछी तकरीबन 600 किलोमीटर लोहे की सड़कों पर दौड़ती दिख जाएगी। इनमें से अधिकांश वे गाड़ियां हैं जिसे प्रमुख संतों को उनके भक्तों ने भेंट की है। प्रस्तुत है लग्जरी गाड़ियों पर यह रिपोर्ट:

पेशवाई में शामिल हुई दो रॉल्स रॉयस

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के शिविर में दो रॉल्स रॉयस खड़ी है जिसकी कीमत 20 करोड़ से भी अधिक है। शुक्रवार को स्वामी वासुदेवानंद ने जब मेला छावनी में प्रवेश किया तो ये गाड़ियां भी जुलूस में शामिल थी। खास बात यह है कि दोनों गाड़ियों पर प्रयागराज की सीरीज (यूपी 70) का ही नंबर पड़ा है। पीपा पुल से ये गाड़ियां गुजरी तो हर कोई आश्चर्य से देखता रह गया।

वैनिटी वैन से पहुंचे शंकराचार्य

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अपने गुरु शंकराचार्य स्व. स्वरूपानंद सरस्वती की वैनिटी वैन से मेले में पहुंचे हैं। शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती भी इसी वैनिटी वैन से मेले में आते थे। उन्हें यह वैन किसी उद्योगपति ने भेंट की थी। इसकी कीमत भी एक करोड़ से अधिक है।

धर्मध्वजा के नीचे खड़ी रहती है डिफेंडर

सात शैव अखाड़ों में से एक श्री पंच अग्नि अखाड़े में फहराई गई धर्मध्वजा के नीचे लग्जरी गाड़ी डिफेंडर खड़ी है। संगम से पांटून पुल पार कर अखाड़ा मार्ग की ओर बढ़ने पर सबसे अंत में श्री पंच अग्नि अखाड़े का शिविर लगा है। शिविर के बीचों-बीच लगी धर्मध्वजा के नीचे लैंडरोवर की डिफेंडर खड़ी है हिसकी एक करोड़ से अधिक है।

तुलसीपीठाधीश्वर के शिविर में भगवा ऑडी

सलोरी इलाके में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का शिविर लगा है। दारागंज ढाल ऐ आगे बढ़ने पर पीपा पुल पार करने के बाद नेत्र कुम्भ का विशाल पंडाल लगा है। इसी के बगल तुलसी पीठाधीश्वर के शिविर में भगवा रंग की ऑडी खड़ी है। इसकी कीमत भी 50 लाख रुपये से अधिक है।

अखाड़े में मर्सीडीज समेत कई लग्जरी गाड़ियां

अखाड़ा मार्ग पर ही श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के शिविर में काले रंग की मर्सीडीज बरबस ध्शन खींचती है। इस शिविर में फॉर्च्यूनर, थार समेत कई लग्जरी गाड़ियां खड़ी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें