LT Grade: भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों ने शुरू की आंदोलन की तैयारी
लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 में 13 विषयों के लिए सफल हुए अभ्यर्थी भी आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। सफल अभ्यर्थियों ने तय किया है कि अगर 20 जून तक उन्हें कॉलेज आवंटित कर नियुक्ति...
लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 में 13 विषयों के लिए सफल हुए अभ्यर्थी भी आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। सफल अभ्यर्थियों ने तय किया है कि अगर 20 जून तक उन्हें कॉलेज आवंटित कर नियुक्ति पत्र जारी करने के संबंध में निर्णय नहीं हुआ तो 22 जून से वे शिक्षा निदेशालय में धरना शुरू करेंगे।
एलटी ग्रेड शिक्षक के रिक्त पदों के लिए सफल किए गए अभ्यर्थियों का आरोप है कि उनकी नियुक्ति को फंसाने के लिए लोक सेवा आयोग की ओर से भेजे गए पत्र में नियुक्ति पत्र जारी करने से पूर्व अभिलेखों का संबंधित शैक्षिक संस्थानों से सत्यापन कराने की अनुशंसा की गई है। जबकि यह प्रचलित व्यवस्था के खिलाफ है। प्रचलित व्यवस्था में पहले नियुक्ति पत्र जारी किया जाता है फिर सत्यापन होता है। आयोग ने यह भर्ती परीक्षा पहली बार कराई है लिहाजा शिक्षा निदेशालय के पास पूर्व का कोई उदाहरण भी नहीं है इसलिए आयोग की अनुशंसा को मानना यहां के अफसरों की मजबूरी है। चयनित अभ्यर्थियों ने वाट्सएप, फेसबुक के जरिए इसके खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है। 12 जून को शिक्षा निदेशालय से 10-12 दिन में प्रकरण का निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया था इसलिए अभ्यर्थी 20 जून तक इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इन्होंने तय किया है कि अगर 20 जून तक नियुक्ति पत्र जारी करने के संबंध में निर्णय नहीं हुआ तो वे 22 जून से निदेशालय में धरने पर बैठ जाएंगे। प्रदेश भर के चयनितों से धरने में शामिल होने की अपील की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।