एलटी ग्रेड भर्ती : हजारों छात्रों ने सीएम, राज्यपाल को किया ट्वीट
Prayagraj News - लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने अपनी लड़ाई में सोशल मीडिया का सहारा लिया है। रविवार शाम 6 से 7 बजे तक इस भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ट्वीट कर...
लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने अपनी लड़ाई में सोशल मीडिया का सहारा लिया है। रविवार शाम 6 से 7 बजे तक इस भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ट्वीट कर हिन्दी और सामाजिक विज्ञान की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कराने की मांग की।
एलटी समर्थक मोर्चा से जुड़े प्रतियोगी छात्रों का दावा है कि इस एक घंटे में प्रयागराज सहित अन्य जिलों में सीएम और राज्यपाल को हजारों की संख्या में ट्वीट किए गए। ट्वीट करने का यह क्रम सोमवार को भी जारी रहेगा। मोर्चा के संयोजक विक्की खान और प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय का कहना है कि ट्वीट के बाद भी उनकी मांग सुनी नहीं गई तो वे मंगलवार से एक बार फिर आयोग दफ्तर के सामने प्रदर्शन शुरू करेंगे।
प्रतियोगियों का आरोप है कि आयोग के अध्यक्ष इन दोनो विषयों के परिणाम बेवजह टाल रहे हैं। कई बार आश्वासन देने के बाद भी वह मुकर गए जबकि जिस पेपर लीक प्रकरण को लेकर रिजल्ट रोका गया है, उसे लीक कराने के आरोप में जेल भेजी गईं पूर्व परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की जमानत हो चुकी है। प्रतियोगियों का दावा है कि पेपर लीक की एसआईटी जांच में अभी तक कोई ठोस साक्ष्य भी नहीं मिल सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।