एलटी ग्रेड भर्ती: रिजल्ट के लिए सीएम को दो बार ट्वीट करेंगे प्रतियोगी
Prayagraj News - लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के दो विषयों का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर प्रतियोगी अब दिन में दो बार सीएम को ट्वीट करेंगे। यह ट्वीट तब तक किया जाएगा, जब तक आयोग दोनों...
लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के दो विषयों का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर प्रतियोगी अब दिन में दो बार सीएम को ट्वीट करेंगे। यह ट्वीट तब तक किया जाएगा, जब तक आयोग दोनों विषयों का परिणाम घोषित नहीं कर देता है।
एलटी ग्रेड समर्थक मोर्चा के समन्वयक विक्की खान और प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय ने बताया कि पहला ट्वीट दिन में 10 से 12 बजे के बीच किया जाएगा, जबकि दूसरा ट्वीट शाम को 6 से 7 बजे के बीच होगा। इस ट्वीट के जरिए सीएम से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में हिन्दी और सामाजिक विज्ञान का परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने की मांग की जाएगी। विक्की और अनिल ने दोनों विषयों के चयनित अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे जहां भी हैं, वहीं से ट्वीट करें और इस अभियान को इस कदर सफल बनाएं कि मुख्यमंत्री को दोनों विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम जल्द जारी करने का निर्देश आयोग के अध्यक्ष को देना पड़े।
बकौल विक्की, उन्हें आयोग के अपने सूत्रों से पता चला है कि पेपर लीक प्रकरण की जांच रिपोर्ट पर एसएसपी वाराणसी का पत्र मिलने के बाद आयोग इन दोनों विषयों का परिणाम घोषित करने का निर्णय ले चुका है। आयोग ने इसके लिए जो कमेटी गठित की थी, उसकी ओर से शासन को एक पत्र लिखकर सभी तथ्यों से अवगत भी कराया गया है। विक्की का कहना है कि परिणाम जल्दी घोषित करने का दवाब बनाने के लिए ट्वीट अभियान शुरू किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।