चार में एक अभ्यर्थी का आवेदन मिला सही
Prayagraj News - प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने संविदा चालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेला आयोजित किया। लेकिन केवल चार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से केवल एक का आवेदन सही पाया गया। सभी...

प्रयागराज, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) प्रयागराज रीजन में संविदा चालकों की भर्ती के लिए दूसरे गुरुवार को रोजगार मेला आयोजित किया गया। राजापुर स्थित लीडर रोड वर्कशॉप परिसर में भर्ती प्रक्रिया कराई गई। जिसमें आज पहुंचने वालों की संख्या काफी कम रही। दिनभर में कुल चार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। जिनमें से मात्र एक अभ्यर्थी का आवेदन सही पाया गया। जबकि अन्य तीन के दस्तावेजों में जन्म तिथि में भिन्नता जैसी कमी पाई गई। लीडर रोड के एआरएम सीबी राम ने बताया कि प्रयागराज रीजन में करीब 100 चालकों की जरूरत है। प्रत्येक गुरुवार यह प्रक्रिया जारी रहेगी।
इसे लेकर और भी ज्यादा प्रचार प्रसार कराया जाएगा। ताकि ज्यादा अभ्यर्थी कार्यालय आवेदन कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।