Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsLockdown Increased broadband craze work from home

लॉकडाउन: बढ़ा ब्रॉडबैंड का क्रेज, घर से हो रहा काम

Prayagraj News - कोरोना से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन में लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। पुलिस की सख्ती से ज्यादा उन्हें कोरोना संक्रमण से डर लग रहा है। ऐसे में तमाम दफ्तरों के लोग घर से काम करने लगे हैं। घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 28 March 2020 12:37 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन में लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। पुलिस की सख्ती से ज्यादा उन्हें कोरोना संक्रमण से डर लग रहा है। ऐसे में तमाम दफ्तरों के लोग घर से काम करने लगे हैं। घर से काम के लिए लोगों ने ब्रॉडबैंड का सहारा लिया है। यही वजह है कि लॉकडाउन में ब्रॉडबैंड का क्रेज बढ़ गया है। पिछले एक हफ्ते में सभी संचार कंपनियों के ब्रॉडबैंड की खूब मांग बढ़ी है।

लॉकडाउन में घरों पर रहकर काम करने के लिए लोगों को अच्छी स्पीड वाले इंटरनेट की दरकार हो रही है। यही वजह है कि बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया समेत कई कंपनियों के ब्राडबैंड लगाने वालों की संख्या बढ़ गई है। रोजाना पांच सौ से अधिक आवेदन हो रहे हैं। बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड के लिए लोग आवेदन के साथ एडवांस जमा कर रहे हैं। पिछले पांच दिनों में बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड के लिए छह सौ से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया के अधिकारियों ने बताया कि रोज दस से 15 लोग आवेदन कर रहे हैं। बीएसएनएल के जीएम एके मिश्र ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में ब्रॉडबैंड के लिए आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ गई है।

हफ्तेभर में ब्रॉडबैंड की बुकिंग

बीएसएनएल 500 से 700

एयरटेल 150 से 200 तक

वोडाफोन 200 से 300

आइडिया 100 से 120

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें