लॉकडाउन: मध्य प्रदेश से आए 1426 मजदूर, 600 भेजे गए

लॉकडाउन में विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की कड़ी में सोमवार को उत्तर प्रदेश के 1426 मजदूर मध्यप्रदेश से प्रयागराज आए और एमपी के 600 मजदूर यहां से भेजे गए। मध्य प्रदेश से आने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 30 April 2020 10:25 PM
share Share

लॉकडाउन में विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की कड़ी में सोमवार को उत्तर प्रदेश के 1426 मजदूर मध्यप्रदेश से प्रयागराज आए और एमपी के 600 मजदूर यहां से भेजे गए। मध्य प्रदेश से आने वाले मजदूरों में प्रयागराज के 106 तथा प्रतापगढ़ के 27 मजदूर हैं।

मध्य प्रदेश से आए मजदूरों को सीएवी इंटर कालेज में रोका गया। यहां से शाम को अलग-अलग जिलों में बसों से ले जाने की प्रक्रिया शुरू हुई। यहां से प्रदेश के विभिन्न जिलों में मजदूरों को पहुंचाने के लिए यूपी रोडवेज ने 55 बसें लगाईं। वहीं इससे पहले राज्य के विभिन्न जिलों में फंसे मध्य प्रदेश के मजदूरों एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज लाया गया। जहां से मध्य प्रदेश परिवहन निगम की 20 बसें मजदूरों को लेकर देर रात तक गईं।

इन जिलों के मजदूर आए

प्रयागराज, प्रतापगढ़, अयोध्या, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुलतानपुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, मनकापुर, श्रावस्ती, बस्ती, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, कुशीनगर, महराजगंज, फतेहपुर, बाराबंकी, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, वाराणसी, चंदौली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें