आधे दाम पर आलू और प्याज खरीदने को लगी लाइन
Prayagraj News - आलू और प्याज की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत देने के लिए मुंडेरा मंडी में बाजार से आधे दामों पर आलू और प्याज की बिक्री की गई। मंगलवार से आलू की बिक्री दो स्टाल लगाकर शुरू की जा रही थी जिसकी कीमत 20...
आलू और प्याज की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत देने के लिए मुंडेरा मंडी में बाजार से आधे दामों पर आलू और प्याज की बिक्री की गई। मंगलवार से आलू की बिक्री दो स्टाल लगाकर शुरू की जा रही थी जिसकी कीमत 20 रुपए थी। लेकिन गुरुवार को आलू की कीमत पांच रुपए अधिक कर दी गई। 20 रुपए किलो के बजाए तीसरे दिन आलू 25 रुपए किलो में बिकी। इसको लेकर कुछ खरीदारों और मंडी परिषद के कर्मचारियों में बहस भी हुई। आलू के साथ प्याज की बिक्री शुरू करने से लोगों को राहत मिली। गुरुवार को प्याज 40 रुपए किलो बेची गई। मंडी सचिव रेनू वर्मा ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया और स्वयं खड़े होकर आलू की बिक्री कराई। मंडी सचिव ने कहा कि लोगों की भीड़ लगातार आलू और प्याज खरीदने के लिए बढ़ रही है। ऐसे में और स्टाल भी एक-दो दिन में खोले जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।