एलआईसी के वार्षिक अधिवेशन में सम्मानित हुए अभिकर्ता
Prayagraj News - एलआईसी इलाहाबाद मंडल का वार्षिक अधिवेशन रविवार को हुआ। मुख्य अतिथि मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी ने कहा कि प्रयागराज के विकास के साथ, LIC आदर्श प्रस्तुत करेगा। वरिष्ठ मंडल प्रबंधक कुमार कुंतल और विपणन...
एलआईसी इलाहाबाद मंडल के मुख्य जीवन बीमा सलाहकार सुपर प्लेटिनम मनीष गुप्त की ओर से रविवार को वार्षिक अधिवेशन हुआ। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी ने अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि आने वाले समय में जब प्रयागराज सशक्त होगा तो यहां एलआईसी भी देश के लिए आदर्श प्रस्तुत करने का कार्य करेगा। प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक कुमार कुंतल और विपणन प्रबंधक अजय बाबू श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ व शॉल ओढ़ाकर कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया। अधिवेशन में शिवानी गुप्ता, पल्लवी श्रीवास्तव, करील लूथरा, मनोज कुमार केसरवानी, विजेता सिंह व मीनाक्षी पांडेय को सम्मानित किया गया। संचालन आर्य पांडेय व शिवानी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।