अधिवक्ता परिषद ने बंदियों की समस्याएं जानी
Prayagraj News - अधिवक्ता परिषद काशी ने रविवार को जिला कारागार नैनी में न्याय परामर्श केंद्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 94 बंदियों ने विधिक परामर्श प्राप्त किया। जेल अधीक्षक अमृता दुबे ने कहा कि कारागार बंदियों...

अधिवक्ता परिषद काशी की उच्च न्यायालय एवं जिला ईकाई प्रयागराज ने रविवारों को जिला कारागार नैनी में न्याय परामर्श केंद्र का आयोजन कर बंदियों की समस्याएं जानी और उन्हें विधिक परामर्श दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जेल अधीक्षक अमृता दुबे, सत्य प्रकाश राय और जेलर शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने भारत माता और डॉ बीआर अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। जिला कारागार में निरुद्ध 94 बंदियों ने जिला न्यायालय और उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं के समक्ष अपनी समस्याएं विधिक परामर्श लिया। अधिवक्ताओं ने बंदियों को विधिक जानकारी भी दी। अधिवक्ता परिषद न्याय परामर्श केंद्र में कई ऐसे बंदी मिले जिनका कोई पैरोकार नहीं है। घर परिवार में कोई पैरवी करने वाला न होने के कारण वे जेल में बंद हैं। अधिवक्ता परिषद के सदस्यों ने इस विषय में सार्थक प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश राय ने कहा कि जेल में आत्म चिंतन के बाद जब अपराधी जेल से बाहर आता है तो उसका जीवन परिवर्तित हो गया रहता है कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कारागार नैनी की जेल अधीक्षक अमृता दुबे ने कहा कि कारागार बंदियों के सुधार का घर है।कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद काशी के महामंत्रीनीरज कुमार सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सुरेंद्र शुक्ल, विनोद मिश्र, प्रतीक मिश्र, विनायक पांडे, पाराशर पांडेय, योगेश सिंह, सात्विक त्रिपाठी, कपिल मिश्र, विपिन श्रीवास्तव, नीरज राय सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।