Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsLegal Awareness Program on Cyber Crime Organized at Allahabad University

इंटरनेट मीडिया और साइबर धोखाधड़ी के प्रति किया जागरूक

Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय ने साइबर अपराध पर एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि संदीप वर्मा ने इंटरनेट मीडिया और साइबर धोखाधड़ी के मामलों पर चर्चा की। उन्होंने नागरिकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 20 Dec 2024 12:15 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय के कानूनी सहायता एवं सेवा क्लीनिक ने एक महत्वपूर्ण विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। ‘साइबर अपराध पर विधिक जागरूकता विषय पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाकुम्भ मेला के पुलिस उपायुक्त संदीप वर्मा ने इंटरनेट मीडिया और साइबर धोखाधड़ी जैसे विभिन्न प्रकार के धोखाधड़ी मामलों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विभिन्न नागरिक केंद्रित अनुप्रयोगों से परिचित कराया और साइबर धोखाधड़ी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों के मामलों को रिपोर्ट करने के लिए साइबर अपराध रिपोर्टिंग नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें। उन्होंने कहा कि एआई का उपयोग में हमें सतर्क रहना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र कुमार, संकायाध्यक्ष प्रो. आदेश कुमार, संदीप वर्मा, डॉ. सोनल शंकर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें