हानिकारक दवाओं को बना सकते हैं पर्यावरण अनुकूल
नैनी के शुआट्स के फार्मेसी विभाग में एक व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें प्रो. आरके माहेश्वरी ने वैज्ञानिक तकनीकों के उपयोग से हानिकारक दवाओं को पर्यावरण अनुकूल बनाने के बारे में बताया। कार्यक्रम का...
नैनी। शुआट्स के फार्मेसी विभाग में व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविद् प्रो. आरके माहेश्वरी ने व्याख्यान दिया। स्वास्थ्य विज्ञान संकाय की एसोसिएट डीन प्रो. अमिता वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रो. माहेश्वरी ने बताया कि वैज्ञानिक तकनीकों का उपयोग कर हानिकारक कार्बनिक दवाओं को पर्यावरण अनुकूल और सस्ती सामग्रियों से बदला जा सकता है। समापन डॉ. वंदना गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन एवं पौधरोपण से हुआ। कार्यक्रम में डॉ. दानिश अहमद, डॉ. पंकज कुमार यादव, डॉ. एकता यादव, अनुप मसीह, विनय कुमार यादव, डॉ. जगत पाल यादव, अंकित कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।