मांगें पूरी होने तक आंदोलन रहेगा जारी
प्रयागराज में अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला की हत्या के मामले में वकीलों ने प्रशासनिक कार्रवाई से असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा। ज्ञापन में दिवंगत...
प्रयागराज, विधि संवाददाता। अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्डू हत्याकांड में अब तक की गई प्रशासनिक कार्रवाई से असंतुष्ट वकीलों ने शनिवार को आमसभा कर दोटूक कहा है कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा। इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी तत्काल नहीं की गई तो आंदोलन तेज करेंगे।
जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री दिनेश चन्द्र पांडेय ने बताया कि पुलिस आयुक्त तथा उप पुलिस आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद जिला अधिवक्ता संघ की ओर से अपनी मांगों के संदर्भ में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में दिवंगत अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, शस्त्र लाइसेंस, आश्रित को सरकारी नौकरी, हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी आदि की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। आम सभा में अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र 'रज्जू' व मंत्री दिनेश चन्द्र पांडेय संघ के पदाधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।