Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsLawyer Abducted and Beaten in Jhunsi Incident Sparks Outrage

अधिवक्ता की बाइक में मारी टक्कर, विरोध पर पीटा

Prayagraj News - झूंसी के हवेलियां में तीन वाहन सवार लोगों ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता विमलेश कुमार यादव की पिटाई की और उन्हें जबरन उठा ले गए। घटना के बाद हाईकोर्ट के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 17 Feb 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता की बाइक में मारी टक्कर, विरोध पर पीटा

झूंसी के हवेलियां में तीन वाहन सवार लोगों ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता की पिटाई की और उन्हें मेला क्षेत्र में उठा ले गए। इसकी जानकारी होने पर हाईकोर्ट के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह क‌ई अधिवक्ताओं के साथ झूंसी थाने पहुंच गए। उन्होंने मेला पुलिस अधिकारी और डीसीपी सिटी को घटना की जानकारी देकर विरोध दर्ज कराया। रात्रि 12 बजे अपहृत अधिवक्ता को मेला पुलिस ने झूंसी थाने पहुंचाया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। झूंसी हवेलियां निवासी विमलेश कुमार यादव और उनके भाई कमलेश कुमार यादव उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं। शनिवार शाम कोर्ट से घर लौटते समय हवेलियां शिव मंदिर के पास एक बोलेरो गाड़ी ने कमलेश की बाइक टक्कर मार दी। आरोप है कि विमलेश के विरोध करने पर तीन गाड़ियों से उतरे लोगों ने विमलेश की पिटाई की और गाड़ी में जबरन बैठा कर मेला क्षेत्र सेक्टर 22 में ले गए। वहां अधिवक्ता की पिटाई की गई। बताया गया कि बोलेरो में हरिद्वार का पता लिखा था। पिटाई के बाद अधिवक्ता को मेला क्षेत्र के थाना परेड कोतवाली छोड़ दिया गया। परेड थाने की पुलिस ने रात्रि 12 बजे अधिवक्ता को झूंसी थाने पहुंचाया। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर झूंसी पुलिस ने तीन गाड़ियों के नंबर और उसमें सवार 15-16 अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण, डकैती, मारपीट का केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें