विधि विज्ञान प्रयोगशाला को मिला दो करोड़ का बजट
फाफामऊ में बनी विधि विज्ञान प्रयोगशाला में बजट की समस्या नहीं होगी। शासन की ओर से दो करोड रुपए का बजट पास हो गया है। अब यहां फॉरेंसिक एक्सपर्ट की अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। फ़िलहाल बिसरा और...
फाफामऊ में बनी विधि विज्ञान प्रयोगशाला में बजट की समस्या नहीं होगी। शासन की ओर से दो करोड रुपए का बजट पास हो गया है। अब यहां फॉरेंसिक एक्सपर्ट की अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। फ़िलहाल बिसरा और फिंगरप्रिंट मिलान की जांच इस प्रयोगशाला में की जा रही है। अभी तक बिसरा की जांच के लिए वाराणसी और लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाता था।
विधि विज्ञान प्रयोगशाला के उपनिदेशक श्याम सुंदर के निर्देशन में फॉरेंसिक जांच की जाती है। पुलिस की माने तो अभी इस लैब में प्रयागराज मंडल के बिसरा की सभी जांच शुरू हो गई है। इससे यह पता लगाना आसान हो गया है कि व्यक्ति की मौत किस जहर से हुई है। इसके अलावा फिंगर प्रिंट का मिलान भी किया जा रहा है। वारदात के बाद घटनास्थल पर मिले ब्लड सैंपल और सीमेन की जांच भी फाफामऊ में बने विधि विज्ञान प्रयोगशाला में की जा रही है। पुलिस की मानें तो बीते दिनों हुई होलागढ़ में 4 लोगों की हत्या में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट से ही पता चला था कि युवती के साथ रेप की घटना नहीं हुई है।
एएसपी अशोक वेंकटेश ने बताया कि फाफामऊ स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में डीएनए और बैलेस्टिक की जांच छोड़कर अन्य सभी प्रकार की जांच की जा रही है। डीएनए की जांच के लिए लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला और बैलेस्टिक जांच आगरा लैब में किया जाता है। सूत्रों की मानें तो अभी कुछ संसाधन और मैन पावर की कमी है। लोक सेवा आयोग की ओर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भर्ती की जानी है। इसके बाद से प्रयागराज मंडल की सभी जांचें आसानी से और जल्दी होने लगेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।