Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsLaurene Powell Jobs to Participate in Kumbh Mela Rituals on Makar Sankranti

मकर संक्रांति का पहला शाही स्नान करेंगी लॉरीन जॉब्स

Prayagraj News - एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरीन पॉवेल जॉब्स मकर संक्रांति पर महाकुम्भ में पुण्य की डुबकी लगाएंगी। वह चार-पांच दिन मेला क्षेत्र में रहेंगी और अपने गुरु के साथ यज्ञ और पूजन करेंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 12 Jan 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ नगर, मुख्य संवाददाता। एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरीन पॉवेल जॉब्स महाकुम्भ के पहले शाही स्नान मकर संक्रांति पर मंगलवार को संगम में पुण्य की डुबकी लगाएंगी। निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि की अगुवाई में सुबह सात बजे के बाद वह गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाएंगी। 11 बिलियन डॉलर संपत्ति की मालकिन लॉरीन पॉवेल जॉब्स, जिन्हें गुरु कैलाशानंद गिरि ने कमला नाम दिया है रविवार को महाकुम्भ क्षेत्र में अपनी टीम के साथ पहुंच गईं।

कैलाशानंद गिरि ने मीडिया से बातचीत में साफ किया कि लॉरीन कल्पवास नहीं करेंगी, उन्हें दीक्षा दी जाएगी। वह चार-पांच दिन मेला क्षेत्र में प्रवास करेंगी क्योंकि उसके बाद उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लौटना होगा। संगमनगरी में रहकर वह यज्ञ, अभिषेक, पूजन करेंगी। इसके साथ ही अपने गुरु के साथ जाकर सभी अखाड़ों के महंतों से भी मिलेंगी। कैलाशानंद गिरि ने बताया कि कमला या लॉरीन पॉवेल जॉब्स बहुत ही धार्मिक और शुद्ध शाकाहारी है।

उन्होंने उसे बेटी माना है और नाम व गोत्र दिया है। वह बहुत ही सरल, उदार, सात्विक और दान करने वाली हैं। उन्हें किसी चीज का अहंकार नहीं है। उन्हें राजसी ठाटबाट पसंद नहीं है और फक्कड़शाही में रहना चाहती है। कैलाशानंद ने गीता पूजन करके रुद्राक्ष की माला भेंट किया है जिसे लॉरीन पहनती हैं।

विश्वनाथ मंदिर में नहीं किया शिवलिंग स्पर्श

प्रयागराज। कैलाशानंद गिरि ने बताया कि काशी में विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के समय लॉरीन पॉवेल जॉब्स को शिवलिंग का स्पर्श नहीं करने दिया गया। उन्होंने स्वयं अपनी बेटी समान शिष्या जो कि दुनिया की सबसे बड़ी महिला है उसे शिवलिंग स्पर्श करने से मना किया। गैर सनातनी को शिवलिंग स्पर्श नहीं करना चाहिए। कैलाशानंद ने अभिषेक किया, लॉरीन को प्रसाद, भस्म, रुद्राक्ष की माला, चरणामृत और फल मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें