गुरु के गोत्र से मिली लॉरेन जॉब्स को नई पहचान
Prayagraj News - महाकुम्भ 2025 में स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स संन्यासी के रूप में भाग लेंगी। उन्हें स्वामी कैलाशानंद गिरि द्वारा कमला नाम दिया गया है। लॉरेन सनातन धर्म में रुचि रखती हैं और प्रयागराज में कथा व...
महाकुम्भ 2025 में दुनिया के अमीर परिवारों में से एक स्टीव जॉब्स जो एप्पल कंपनी के मालिक की पत्नी लॉरेन जॉब्स भी संन्यासी के रूप में दिखाई देंगी। अपने गुरु निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के गोत्र को पाकर लॉरेन को नई पहचान मिली है। प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान लॉरेन कमला बनकर सनातन धर्म को समझेंगी और यहां पर कथा व प्रवचन में शामिल होंगी। स्वामी कैलाशानंद गिरि बताते हैं कि लॉरेन जॉब्स की सनातन धर्म में बहुत रुचि है। वो उन्हें अपने पिता के तुल्य मानती हैं और वो भी पुत्री का स्नेह देते हैं। प्रयागराज के महाकुम्भ में स्वामी कैलाशानंद गिरि ने उन्हें अपना गोत्र दिया और अब वो कमला नाम से जानी जाएंगी। कमला बनी लॉरेंस फिलहाल वाराणसी में हैं। वाराणसी से अपनी 60 सदस्यीय टीम के साथ प्रयागराज आएंगी। यहां के दो प्रमुख अमृत (शाही) स्नान में शामिल होंगी, जिसमें मकर संक्रांति का स्नान और मौनी अमावस्या का स्नान शामिल है। इसके बाद प्रयागराज से रवाना होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।