जमीन पर कब्जे के लिए तड़तड़ाईं गोलियां
Prayagraj News - झूंसी में कनिहार क्षेत्र में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। इस दौरान फायरिंग हुई। पुलिस मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने एक कार और कई गोली के खोखे बरामद कर पांच लोगों...
झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के कनिहार में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक फायरिंग करने वाले फरार हो गए थे। मौके से पुलिस ने आरोपियों की एक कार व गोली के कई खोखे बरामद कर पांच लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है।
कनिहार के हेतापुर के लालबहादुर व दारागंज के आनंद कुमार के बीज हेतापुर स्थित एक जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। शुक्रवार को उसी जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान गाली गलौज, मारपीट के बाद एक पक्ष ने कई राउंड हवा में फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए भाग निकला। पीड़ित लाल बहादुर की शिकायत पर पुलिस ने आनंद कुमार, संदीप भारतीया, राजेश, रवि, संजय के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी झूंसी उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।