Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsLand Dispute Leads to Firing in Jhunsi Police Register Case Against Five

जमीन पर कब्जे के लिए तड़तड़ाईं गोलियां

Prayagraj News - झूंसी में कनिहार क्षेत्र में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। इस दौरान फायरिंग हुई। पुलिस मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने एक कार और कई गोली के खोखे बरामद कर पांच लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 3 Jan 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on

झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के कनिहार में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक फायरिंग करने वाले फरार हो गए थे। मौके से पुलिस ने आरोपियों की एक कार व गोली के कई खोखे बरामद कर पांच लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है।

कनिहार के हेतापुर के लालबहादुर व दारागंज के आनंद कुमार के बीज हेतापुर स्थित एक जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। शुक्रवार को उसी जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान गाली गलौज, मारपीट के बाद एक पक्ष ने कई राउंड हवा में फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए भाग निकला। पीड़ित लाल बहादुर की शिकायत पर पुलिस ने आनंद कुमार, संदीप भारतीया, राजेश, रवि, संजय के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी झूंसी उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें