Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsKumbh Police Takes Action Against Social Media Misinformation 36 Accounts Identified

बांग्लादेश की बर्निंग ट्रेन को महाकुम्भ से जोड़ा, मुकदमा

Prayagraj News - सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने के खिलाफ कुम्भ पुलिस ने कार्रवाई की है। शनिवार को 36 सोशल मीडिया अकाउंट को चिन्हित किया गया, जो बांग्लादेश के ट्रेन हादसे को महाकुम्भ से जोड़कर अफवाह फैला रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 22 Feb 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
बांग्लादेश की बर्निंग ट्रेन को महाकुम्भ से जोड़ा, मुकदमा

सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना और अफवाह फैलाने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि कुम्भ पुलिस प्रतिदिन अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। शनिवार को 36 सोशल मीडिया एकाउंट को चिह्नित किया, जिनके माध्यम से बाग्लादेश में बर्निंग ट्रेन हादसे को महाकुम्भ से जोड़कर प्रसारित किया जा रहा था। इन सभी के खिलाफ कुम्भ कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज कर पहचान करने का प्रयास जारी है। कुम्भ पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के दौरान शनिवार को 36 सोशल मीडिया एकाउंट से बांग्लादेश में ट्रेन में आग लगने की घटना के वीडियो को भ्रामक रूप से प्रयागराज संबंधी बताकर अफवाह फैलाई जा रही थी। वीडियो में ‘महाकुम्भ जाने वाली ट्रेन में 14 फरवरी को आग लग जाने से 300 लोगों की मौत हो गई बताया गया। जबकि जांच में वीडियो बांग्लादेश में वर्ष 2022 में घटित ट्रेन हादसे का है, जब ढाका-सिलहट रेललाइन पर परबत एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना हुई थी।

अब तक 171 मुकदमे हुए दर्ज

महाकुम्भ मेला शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार भ्रामक वीडियो, फोटो व खबर प्रसारित की जा रही है। हालांकि पुलिस व एक्सपर्ट एजेंसी सोशल मीडिया की मॉनटरिंग कर रही है। अब तक 12 अलग-अलग प्रकरण में कुल 171 सोशल मीडिया एकाउंट के विरुद्ध कुम्भ मेला पुलिस एफआईआर दर्ज कर चुकी है। डीआईजी कुम्भ वैभव कृष्ण ने बताया कि सोशल मीडिया एकाउंट पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें